यहाँ आप पढ़ सकते है कुछ ऐसे Viral Funny Jokes जो आपको हंसा देंगे और अपने साथियों के साथ शेयर करोगे तो उनको भी ये Funny Jokes हंसा देंगे।
पति 🤦♂️(मरते समय अपनी बीवी से) – अलमारी 🙂से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए – कोई बात नहीं जी.
पति – तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी – कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति – तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी – कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए.
चप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब चप्पू ने घड़ी को खोलकर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
चप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है.
लिखा था नेहा एकदम ‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’ है.
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों?
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि
“समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं.
तो दोस्तों येही थे आज के कुछ Funny Hindi Jokes जिनहे पढ़कर षड आपको मजा आया होगा और आपके चेहरे पर इन Jokes की वजह से स्माइल आई होगी।